बदोसराय थाना क्षेत्र में सोमवार को बिना शटडाउन लिए हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ रहा एक लाइनमैन का हेल्पर करंट की चपेट में आने से मौत।

बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र में सोमवार को बिना शटडाउन लिए हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ रहा एक लाइनमैन का हेल्पर करंट की चपेट में आ गया। इससे झुलस कर उसकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है।

दरियाबाद थाना क्षेत्र के किटोली मजरे पहरूपुर गांव निवासी विनोद मौर्या (35) रामसनेहीघाट के दुल्हदेपुर बिजली उपकेंद्र पर लाइनमैन के हेल्पर के बतौर कार्य करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे विनोद कोटवाधाम उपकेेंद्र से चौराहे के पास स्थित एक स्कूल तक हाईटेंशन लाइन खींचने के लिए खंभे पर चढ़कर बिना शटडाउन लिए ही तार जोड़ रहा था। नीचे ठेकेदार के कर्मचारी भी खड़े हुए थे। इसी दौरान करंट लगने से विनोद झुलसने के बाद नीचे आ गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हाे गई।

मृतक के परिजनों ने ठेकेदार द्वारा जबरन कार्य कराने का आरोप लगाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले ही रोक लिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आरोपी ठेकेदार रितेश मिश्रा को पूछतांछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुत्र की मौत की खबर से पिता मुन्नालाल बेहोश हो गया। वहीं, मृतक के एक पुत्र व पुत्री के सिर से पिता का साया छिन गया है। अवर अभियंता एनएल चौधरी ने बताया कि लाइन जोड़ने के समय ठेकेदार ने शटडाउन नहीं लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here