ब्रोकिंग न्यूज
बस्ती
जनता को सम्बोधित करते हुये भाजपा सरकार कि उपलब्धियां गिनायी
पाच किलो राशन पूरे देश के गरीब परिवार को मुफ्त मे उपलब्ध कराया जारहा हैं
और आगे सरकार हमारी रही तो मुहैया कराते रहेगे
विपछ पर हल्ला बोलते हुये कहा गुण्डा मवाली कि सरकार नही है बल्कि सर्व समाज कि सरकार है भाजपा
आज पूरे प्रदेश मे 24घण्टे लगातार विद्युत आपूर्ति प्रदान कर रही है भाजपा जो किसी और सरकार द्वारा नही कराया गया है
पहले कि सरकार मे सिर्फ vip क्षेत्रों मे लगातार 24घण्टे बिजली मुहैया करायी जाती थी लेकिन आज घर घर तक विद्युत आपूर्ति मुहैया करायी जा रही है।
किसानो को सम्माननिधि से सम्मानित करने का काम भाजपा सरकार ने किया तथा मुफ्त सिचाई युक्त बिजली भाजपा सरकार ने कराया
पिछले 10वर्षों का लेखा जोखा साथ लेकर जनता के बीच मे हू और जो मोदी जी ने जो कहा वह गारन्टी के साथ किया
जनता को सम्बोधित करते हुये विपछ पर गरजे चौधरी भूपेन्द्र सिंह
परिवाद जातिवाद कि सरकार से उब चुकी है जनता
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020