आगरा।-जिला कारागार के महिला बैरक में रामनवमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की महिला विभाग एवं गायत्री परिवार के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेल सुपरीटेंडेंट पीडी सलोनिया, डिप्टी जेलर हरिवंश पांडे, आगरा विश्वविद्यालय की महिला विभाग की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विनीता सिंह, डॉक्टर नीलम यादव, डॉक्टर मोहम्मद हुसैन एवं डॉ राजीव वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विश्वविद्यालय की ओर से महिलाओं को जरूरत की सामग्री वितरित की गई एवं गायत्री परिवार की ओर से साधना अभियान के अंतर्गत मंत्र लेखन की पुस्तकें वितरित की गई। गायत्री परिवार की ओर से बैरक में प्रेरणापद सदवाक्य लगाए जिसे जेल अधीक्षक द्वारा सराहा गया। प्रशांत बाबू एवं जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल द्वारा जेल अधीक्षक को पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के चित्र, मंत्र दुपट्टा एवं सदवाक्य भेंट किए गए।