गोरखपुर।स्वयं सिद्ध मुहूर्तों से सुसंपन्न अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की।सीएम ने सभी नागरिकों को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी।

गोरखनाथ मंदिर स्थित पीठाधीश्वर आवास के प्रथम तल पर शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ को विल्व पत्र, कमल पुष्प, दूर्वा आदि अर्पित करने कर बाद दूध और फलों के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। रुद्राभिषेक के बाद सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और आरती की।

सीएम योगी ने अक्षय तृतीया पर्व पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक्स पर लिखा कि सौभाग्य व समृद्धि के पावन पर्व अक्षय तृतीया की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। त्रिभुवन स्वामी भगवान श्री विष्णु जी एवं मां लक्ष्मी जी से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख-शांति, संपन्नता व उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो।

सीएम योगी ने आगे लिखा कि अक्षय तृतीया के पावन तिथि को ही भगवान परशुराम का अवतरण भी हुआ था। यह तिथि परशुराम जयंती के रूप में भी मनाई जाती है।भगवान विष्णु के आवेशावतार, भक्ति, शक्ति एवं विद्वता के शाश्वत प्रतीक, भगवान श्री परशुराम की जयंती पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अपने ज्ञान, शौर्य व तपोबल से न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम को नमन।

महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के एक बड़े समूह की नजर जैसे ही गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर रहे सीएम योगी पर पड़ी तो समूह में शामिल लोग खुशी से झूम उठे। सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और योगी-योगी के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। इन श्रद्धालुओं के उत्साह और उल्लास को देखते हुए सीएम उनके पास पहुंचे और अभिवादन कर उनका कुशलक्षेम जाना। सीएम ने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों को निर्देशित किया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here