बस्ती। कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में टेंपो चालकों के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर मीटिंग करके चेन स्नेचिंग की आ रही शिकायतों के बारे में संदिग्ध महिला सवारी के बारे में सूचना देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया |
बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ महिलाएं जो टेंपो में बैठकरअपने साथ बच्चों का उल्टी करने की बात या अन्य कोई बात बताकर अन्य महिला सवारियों को बातों में उलझा देती हैं |
और सवारी का ध्यान दूसरी तरफ कर देती हैं और चैन चुरा लेती है |
इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए आम जनता में तथा टेंपो चालकों को सचेत किया गया |
टेंपो चालकों को निर्देशित किया गया कि ऐसी संदिग्ध महिलाएं दिखाई देने पर तुरंत थाना के सीयूजी नंबर 9454403115 या कंट्रोल रूम 9454401933 पर सूचना अवश्य दें।