-संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी———————

बाराबंकी, 02 दिसंबर। महादेवा महोत्सव के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या में पूर्णिमा सेवा संस्थान लखनऊ की लोक गायिका पुष्पा त्रिवेदी और उनके साथी कलाकारों के लोकगीत एवं नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तगीत, कहे गौरा शंकर से मार-मार ताना, की प्रस्तुति से की। इसके बाद, ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने, गीत के साथ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, लहरिया हम लबे गंगा नहाए के, सजा दो घर को गुलशन सा, मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना, और ये चमक ये दमक नृत्य की प्रस्तुति दी। टीम द्वारा अयोध्या महोत्सव, अवध महोत्सव और भारत महोत्सव में शानदार प्रस्तुतियां दी जा चुकी है। साथी कलाकारों में पुष्पा त्रिवेदी, आद्या त्रिवेदी, तेजस्वी त्रिवेदी आदि ने कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। पंडाल में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला आफजाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here