फतेहपुर रामचरितमानस की इन पंक्तियों को हृदय में स्मरण रखते हुए व समाज को यह संदेश देते हुए कि यदि दृढ़ संकल्प व प्रभु की कृपा हो तो कोई कार्य कठिन नहीं होता और फिर यदि प्रभु दर्शन की इच्छा हो तो उसके लिये क्या पूछना इन्हीं भावों को हृदय में रखकर दो युवा संतोष यशवंत पाटिल व मंगेश जनार्दन मोगरे जो महाराष्ट्र से पैदल यात्रा करते हुए प्रभु श्रीराम के दर्शनों हेतु अयोध्या जा रहें हैं का मानव सेवा परिवार के तत्वाधान में शीतला मंदिर परिसर में स्वागत किया गया।प्रभु श्री राम के इन भक्तों को जय श्री राम अंगवस्त्र, तुलसी माला व सुंदरकांड की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया व कुछ धनराशि देकर उनकी यात्रा पूर्ण होने हेतु शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर राधेश्याम हयारण ,यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,सुनील कसेरा , व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जीतू हयारण,स्वर्ण कार समाज के जिलाध्यक्ष उमेश सोनी आशीष सरन ,आकाश सोनी ,मिंटू सोनी ,गोविन्द कसेरा ,बच्चा कसेरा,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here