बाराबंकी //सिरौली गौसपुर ग्राम पुरनिया में सात दिवसीय चल रही श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण कर भक्त हुए भाव विभोर कथा का प्रारंभ 1 मई दिन बुधवार से हुआ जो 7 मई तक होनी है वही 8 मई को भव्य भंडारा प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन होना है बाराबंकी जनपद से आए पंडित विनोद कुमार, उर्फ बब्लू के मुखारविंद से श्री कृष्ण जी की कथा को श्रवण कर भक्त भाव बिभोर हो गए और श्री कृष्ण के प्रेम में खो गए कथा व्यास ने कहा कि श्री कृष्ण के आदर्श पर विचार पर चलने से जीवन सुखमय हो जाता है श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन भय मुक्त होकर आनंद से भर जाता है श्रीमद् भागवत कथा आयोजक प्रदीप कुमार तिवारी उर्फ मुरली तिवारी सौरभ तिवारी मनीष तिवारी गौरव, संजय तिवारी, गौरव ,पालू आकाश त्रिपाठी, आदि भक्त गढ़ मौजूद रहे