जहांगीराबाद-बाराबंकी।
प्रेमी और उसके चचेरे भाई द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि करीब पांच साल से गांव के ही दीपक यादव से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। दीपक शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना चुका है। जिसका वीडियो भी दीपक ने बना लिया। बाद में दीपक शादी से मुकर गया तो युवती ने पुलिस से शिकायत करी। वहां दीपक ने दो साल में युवती से शादी करने की बात कह कर सुलह कर लिया।
युवती का आरोप है कि 17 मार्च को जब वो घर मे अकेली थी तब दीपक अपने चचेरे भाई मुकेश के साथ उसके घर में घुस गया और पूर्व में बनाये गए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जहांगीराबाद थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है