फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के दलीपुर मजरे रारा गांव के समीप पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ते समय अधेड़ नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दलीपुर मजरे रारा गांव निवासी स्व. शिवनंदन का 46 वर्षीय पुत्र सोहन सिंह छह जून को पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था तभी गिर कर घायल हो गया था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से परिजन उसे लखनऊ के लिए रेफर करा ले गए। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया।