प्लेवे इंग्लिश स्कूल में हाईस्कूल छात्रा अनुष्का श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान पर बनाया रिकॉर्ड,
फतेहपुर,,जिले में सोमवार को आईसीएसई हाई स्कूल और आईएससी इंटर के परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ।
जिले में आईसीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शहर के प्लेवे इंग्लिश स्कूल में हाई स्कूल में अनुष्का श्रीवास्तव ने 88,29 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।अद्र्या श्रीवास्तव ने 87,8 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और शक्ति सिंह ने 83,29 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आईएससी इंटर कॉलेज में अंशरा परवेज ने 95,75 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, निशि दुबे ने 94,25 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और कोमल कसाघन ने 90,75 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।इस मौके पर प्रधानाचार्य इरम जाफरी,उपप्रधानाचार्य सैय्यद शाहिद अख्तर,फातिमा जाफरी व प्रबन्धक हुसैन अख्तर जाफरी मौजूद रहे।वही सेंट जोन्स स्कूल में हाई स्कूल में आराधना वर्मा ने 94,80 अंक प्राप्त कर प्रथम चरण, अमित मौर्या ने दूसरा स्थान और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।इंटर कॉलेज में संकल्प उमराव ने प्रथम स्थान,अमनदीप वर्मा दूसरा स्थान और संजीव वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।प्रथम और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल के टीचर्स ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।