दीपक कुमार मिश्रा

मसौली बाराबंकी। पेड़ो से जहां हमें ऑक्सीजन मिलती है वहीं पेड़ हमें समानता की भी शिक्षा देते है।जिस तरह पेड़ बिना किसी भेद भाव के सबको समान रूप से जीवन दायिनी ऑक्सीजन देते है उसी तरह हमें भी पेड़ो से सीख लेकर समानता कायम रखनी चाहिए। उक्त विचार जनमानस समाज सेवा संस्था के संस्थापक अंकित यादव ने “एक पौधा जीवन बचाव” अभियान के तहत विकास खंड मसौली क्षेत्र में बाराबंकी बहराइच रोड स्थित ग्राम वा पोस्ट शहाबपुर निकट आजाद इन्टर कॉलेज के पास ए के कंप्यूटर इंटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोचिंग सेंटर पर पौध रोपण करने के उपरांत व्यक्त किए , इस अवसर पर प्रबंधक दीपक यादव,व छात्र सतीश कुमार,सौरभ कुमार,निशा,पूजा,महेक, रितेश आदि छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here