दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। भाजपा के मंण्डल महामंत्री बलवन्त प्रजापति रामपाल वर्मा अखिलेश सिंह उमेश निगम राघवेन्द्र किशोर,अनिल पांडेय आदि ने तेलवारी लोनियनपुरवा चिरैंधा पुरवा खजुरिया पंजरौली तूलीपुर में जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को जिताने की अपील किया है।
बसपा के जिलाध्यक्ष के के रावत, सूरज रावत राजाराम गौतम रामफेर रावत आदि के साथ कोटवाधाम रानीपुरवा मुडियाडीह मरौचा विविया पुर किन्तूर अमरा कटेहरा सिरौली गौसपुर धुसेडिया पीठापुर करोरा मदारपुर आदि गांवों में भ्रमण कर बहुजन समाज पार्टी के शिवकुमार दोहरे को जिताने की अपील किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार सोनी अपने साथियों के साथ औरेला सादुल्लापुर सैदनपुर चौखन्डी बनौक आदि गांवों में जनसंपर्क कर राजरानी रावत को जिताने की अपील किया।