फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के चकेंहड़ी गांव के समीप खेतों में काम कर रहे किसान को जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की बात उसने घर आकर अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकेंहड़ी गांव निवासी सय्यद अहमद अली का 65 वर्षीय पुत्र अशरफ अली आज सुबह गांव के समीप अपने खेतों में काम करने गया था। तभी उसको वहां जहरीले सांप ने काट लिया सांप काटने की बात उसने घर आकर अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस अशरफ अली को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर किसान अशरफ अली को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।