दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की ब्लाक अध्यक्ष अनीता गौतम, रीना गौतम मंगलवती आदि के साथ करोरा धुसेडिया, लोधपुरवा कटका निम्बहा मरकामऊ बरदरी इत्यादि गांवों में भ्रमण कर कांग्रेस पार्टी तनुज पुनिया को जिताने की अपील किया है।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महिला विंग की अध्यक्ष अनीता गौतम रीना गौतम मंगलवती आदि महिलाओं के साथ करोरा धुसेडिया लोधपुरवा कटका निम्बहा मरकामऊ बरदरी रसूलपुर गांवों में जनसंपर्क के दौरान सरकार आते ही कांग्रेस पार्टी का गारन्टी कार्ड देकर किसानों के कर्ज माफ, प्रत्येक परिवार में एक महिला को एक लाख रुपए, पचीस लाख का मुफ्त इलाज आदि योजनाओं की जानकारी देकर तनुज पुनिया को आर्शीवाद देकर जिताने की अपील कर रही है।इस मौके पर वी के सिंह, मो0 वैश लालता प्रसाद संजय यादव शिवा मिश्रा आदि थे।