बाराबंकी।
जिले में 20 मई को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 7200 मतदान कार्मिकोंं को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए 19 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रतिदिन 1200 कर्मचारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जानी है। इसी क्रम में शुक्रवार को शुरू हुए पहले दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 40 कर्मचारी नदारद रहे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने गैरहाजिर मतदान कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। आप सभी लोग अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों की अहम भूमिका होती है। मतदान के दौरान कोई भी ऐसा कार्य या आचरण ना करें , जिससे आपकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अ० सुदन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक एकजुट होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें और इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही ना बरती जाए, इसका सभी लोग खास ध्यान रखें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया को बारीकी से समझने के लिए एक नाटक भी दिखाया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदाता अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय की भूमिका को प्रदर्शित किया गया।
शुक्रवार को शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह की पाली में 600 और शाम की पाली में भी 600 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। लेकिन प्रथम पाली में विभिन्न विभागों के 24 कर्मचारी गैरहाजिर रहे। वहीं, द्वितीय पाली में भी 16 कर्मचारी गैरहाजिर थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के विरुद्ध सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडनीय कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर आशीष पाठक द्वारा पीठासीन एवं मतदान कार्मिकों को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट की तैनाती, मतदान के लिए ईवीएम तैयार कर सील करने, पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने के अलावा मतदान से संबंधित अन्य जरूरी प्रक्रिया एवं अभिलेखों को भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान कार्मिकों की समस्यायों का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, ओपी त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।