अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के अल्टीमेटम के बाद रोड को किया जा रहा गड्ढामुक्त

अध्यक्ष हेमलता पटेल ने ब्यक्त किया आभार, जिले की अन्य रोड़ों को भी सही किए जाने हेतु की मांग

संघर्ष में साथ के लिए पत्रकार भाइयों का सहृदय आभार : अध्यक्ष हेमलता

जिले की बहुआ गाजीपुर रोड जिसमें जानलेवा गड्ढों के कारण रक्षाबंधन के दिन बहनों को हुईं खासी असुविधा व असुरक्षा के मामले को अध्यक्ष हेमलता पटेल द्वारा अल्टीमेटम के साथ पुरजोर तरीके से उठाया गया था और शासन प्रशासन से यह मांग की गई थी कि तत्काल इस रोड को सही कराया जाए जिसमें जानलेवा गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं थी जिस समस्या को लेकर अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला लोक निर्माण कार्यालय जाकर अधिशाषी अभियंता से गंभीर वार्ता भी की थी जिस पर अधिशाषी अभियन्ता द्वारा रोड निर्माण जल्द से जल्द किए जाने का भरोसा भी दिलाया गया था उसी क्रम में आज गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का प्रयास और संघर्ष सफल और मेहनत रंग लाई क्योंकि बहुआ गाजीपुर रोड के गड्ढों को कंक्रीट गिट्टी मौरंग द्वारा भरा जा रहा है और रोड को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है बारिश का मौसम खत्म होने के बाद पूरी रोड का नव निर्माण किया जाएगा जिस पर मौके पर पहुंच कर अध्यक्ष हेमलता पटेल ने लोक निर्माण विभाग,शासन, पत्रकार बंधुओं व अधिशाषी अभियंता अरविन्द कुमार का आभार व्यक्त किया है और साथ ही यह मांग भी की है कि जनपद की अन्य खस्ताहाल रोडो को भी जल्द सही कर जनता को राहत दी जाए इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन पदाधिकारी सुधा, राजरानी, सरला उपस्थित रहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here