टिकैतनगर बाराबंकी की रहने वाली गुरु मुस्कान किन्नर ने छेत्र मे जा जा करके लोगो को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक की इतना ही नहीं अपने नजदीकी मतदान केदो पर जाकर अपना मत अपने क्षेत्र की समुचित विकास रोजगार सुरक्षा स्वास्थ्य के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें साथ ही अपने मत के अधिकार से महंगाई बेरोजगारी महिला सशक्तिकरण विद्युत पेयजल सड़क जाम जैसी मूलभूत जागरूकता की ओर सरकार को अपने ध्यान देने के लिए मताधिकार की ताकत के जानकारी के लिए आप विश्वास करिए जिस दिन आप अपने मत की ताकत को पहचानेंगे एक योग प्रतिनिधि चुनकर भेजेंगे मेरा पूरा विश्वास है कि दो प्रतिनिधि आपकी समस्याओं की और सरकार का ज्ञान लेने की पूरी कोशिश करेगा साथ ही साथ गुरु मुस्कान किन्नर उनके साथी क्षेत्र में मांगलिक बधाई के लिए जब जाते हैं तो मांगलिक बधाई के साथ में काफी पब्लिक इकट्ठा होती है उनके बीच में बधाई लेने के बाद मतदान का महत्व मतदान के बारे में जागरूकता के बारे में चर्चा करती जाती है मतदान करने से हमारी क्या फायदे हैं कैसे हम अपनी सुविधाओं व कैसे कैसे हमारे आवाज से हमारी समस्या निकाल शासन प्रशासन तक पहुंचती है हमारे प्रतिनिधि के द्वारा उसके बारे में भी चर्चा करती जाती है साथ ही जहां अपना नुक्कड़ होते हैं चाय के स्टॉल होते हैं वहां पर रख करके लोगों के बीच इन सब चीजों की जानकारी दी जाती है और हमारी जजमानी टिकैतनगर अहमदाबाद क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर गांव में मतदान के प्रति जागरूक का पुरजोर तरीके से प्रचार एवं प्रसार किया जाता है ताकि लोग निकालकर 100% मतदान करें और अपने हित को सोचने वाली सरकार को सर्जन कर सके उक्त जागरूकता कार्यक्रम में चेला लाली करन सिंह आकाश सिंह भदौरिया अजय चौधरी हारमोनियम पर ताल व सुर के साथ साथ बधाई छेत्र मे जगरूप का कार्यक्रम करते अतः आपके साथ एक वोट अमूल्य है तो आप सभी किस महापर्व पर ज्यादा से ज्यादा मतदान जरूर करें