दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा बदोसराय में हर साल की तरह इस साल भी मदरसा रफी मेमोरियल तालीमुल कुरान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई गई जिसमें सभी छोटे-छोटे बच्चों ने कंपटीशन तकरीरें,मसले मसाइल,सवालों जवाब,व इस्लामी बातें बताई फर्स्ट आए बच्चों को इनामो इकराम व तोहफों से नवाजा गया उसके बाद में नात खवां हजरतों ने नात पढ़ी इस जलसे में सुनने के लिए कसीर तादाद में समाइन तशरीफ लाए सबसे बाद में हजरत मौलाना तहसीन रज़ा ने बेहतरीन तकरीर की फिर सलातो सलाम पढ़ा गया देश के अमनो सुकून के लिए दुआएं भी की गई और मिलाद सुनाने आए लोगों को शिरीनी तक्सीम की गई इस जलसे की सरपरस्ती कर रहे सद्र मोहतरम सय्यद दिलशाद अहमद एडवोकेट,और निगरानी मौलाना गयासुद्दीन,हाफ़िज़ मुश्ताक,हाफ़िज़ दानिश,हिना परवीन,ने की इस जलसे को मंजिले मकसुद तक पहुंचाने मे कमरुद्दीम हाश्मी उर्फ़ कमर सहब का योगदान रहा बब्लू मियाँ बीडीसी बदोसराय ने सभी आने वाले उलमा का फुल मालाओं से इस्तिकबाल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here