फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गाँव में नशेबाजी के चलते दो सगे भाई आपस में लड़ गए, जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाई हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव निवासी स्व. लाल बहादुर का 30 वर्षीय पुत्र रावेंद्र सिंह परिहार व जितेन्द्र सिंह दोनों शराब के लती थे और दोनों अविवाहित हैं और मां श्यामा देवी के साथ रहते थे वहीं बड़ा भाई गीरेंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ अलग रहता है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे दोनों भाई शराब के नशे में धुत्त थे व आपस में मारपीट करने लगे मां ने बीच बचाव किया तब तक 28 वर्षीय छोटे भाई रावेंद्र सिंह उर्फ पोट्टल ने 30 वर्षीय बड़े भाई जितेंद्र सिंह के ऊपर डंडे से सिर में प्रहार कर दिया जिससे वह अचेत होकर गिर गया परिजन व पड़ोसियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएचओ मुकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।