खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाने में तैनात उर्दू अनुवादक को बीती रात एक अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उर्दू अनुवादक बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में स्टाफ के साथियों ने उपचार हेतु सीएचसी हॉस्पिटल हथगाव ले गए ।जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।जिनका उपचार किया जा रहा है।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाने में तैनात उर्दू अनुवादक मोहम्मद अब्बास को दिनांक 27 नवंबर 2022 को समय लगभग सायं 7 बजे थाने गेट के समीप एक आर्यन तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोहम्मदाबाद के सर में गंभीर चोट आ गई। बताया जाता है कि मोहम्मद अब्बास जैसे ही थाने गेट से बाहर सड़क पर निकले थे। कि तेज रफ्तार बाइक सवार जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही थाने के स्टाफ ने आनन-फानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव ले गए ।जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर प्रथम उपचार कर कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। और बताया जाता है कि डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है लेकिन अपनी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here