दीपक कुमार मिश्रा

सिरौली गौसपुर (बाराबंकी) राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर में मई माह के प्रथम शनिवार को शासन की मंशानुरूप तथा प्रधानाचार्य आशीष राय के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गंगा की अविरलता एवं स्वच्छता अभियान तथा शक्ति मंच संबंधी गतिविधि संबंधी चर्चा की गयी! इसमें जल ही जीवन है, और नदियाँ हैं तो हम हैं का महत्व बताया गया तथा काम आने वाले जरूरी नम्बरों को जैसे पुलिस 112, आग 101, बाल हेल्प लाइन 1098, सड़क दुर्घटना 1073, ट्रेन दुर्घटना 1072 आदि के बारे में बताया गया! कार्यक्रम में समस्त पी. टी. ए. टीचर और छात्र छात्राएं मौजूद थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here