मैन ऑफ द मैच बने बलराम पांडेय

खागा ( फतेहपुर)कस्बे के रानी चंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज प्रांगण में खागा प्रीमियर लीग के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज का सेमी फाइनल मुकाबला ऐरायां एवम प्रतापगढ़ टीमों के बीच खेला गया। इसजिसमें टॉस जीत कर ऐरायां टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। और प्रतापगढ़ टीम 8 विकेट से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश कर गई।
इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला प्रतापगढ़ और पश्चिम शरीरा के बीच खेला गया। और प्रतापगढ़ कप्तान : विक्रम सिंह पश्चिम शरीरा कप्तान : महेश यादव टॉस जीत कर पश्चिम शरीरा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वही प्रतापगढ़ :99 रन ऑल आउट 12.3 ओवर पश्चिम शरीरा : 102 रन 8 विकेट 13.5ओवर पश्चिम शरीरा 2 विकेट से विजयी होकर फाइनल मुकाबला जीत गई।मैन ऑफ द मैच बलराम पांडेय ने 5 विकेट झटके।पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज सत्यम पटेल को चुना गया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह जी के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर अवधेश कुमार शुक्ला ,संदीप शुक्ला ,कुलदीप शुक्ला ,हर्षित शुक्ला , राजकुमार गुप्ता, आशेंद्र प्रताप सिंह ,विकास गुप्ता ,शुभम त्रिपाठी,हर्ष मिश्रा,चंदन तिवारी, अंशु सिंह चौहान ,अभिषेक पांडेय,सागर सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह ,चंदन जी, विकास बाबू साहू ,मोहित मौर्य आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here