खागा/फतेहपुर
बुधवार को नगर के लगभग लगभग सभी सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थाओं कार्यालयों समेत निजी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का73वा समारोह धूमधाम से मनाया गया।
जिसका आगाज करते हुए सर्व प्रथम तहसील परिसर में एस डीएम प्रभाकर त्रिपाठी ध्वजारोहण किया।
ततपश्चात कोतवाली परिसर में सीओ गया दत्त मिश्रा व कोतवाली प्रभारी आनन्द प्रकाश शुक्ला ने नियत समय पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के तुरन्त बाद कोतवाली के समस्त महिला व पुरुष कर्मियों ने राष्ट्रगान गाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस दौरान सीओ गया दत्त मिश्रा व कोतवाली प्रभारी आनन्द प्रकाश शुक्ला ने समस्त कोतवाली स्टॉफ के महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को सत्य निष्ठा के साथ कर्तब्य निर्वहन व राष्ट्र प्रेम की शपथ दिलाई
इसी प्रकार नौबस्ता रोड बस स्टॉप स्थित पुलिस चौकी में कोतवाली प्रभारी आनन्द प्रकाश शुक्ला ने नियत समय पर ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने पुलिस स्टॉफ समेत राहगीरों को फल व मिष्ठान का वितरण भी कराया।
इसी प्रकार सुल्तानपुर घोष थाने में थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण करते हुए पुलिस कर्मियों से नैतिकता व सत्य निष्ठा के साथ कर्तब्य निर्वहन की शपथ दिलाई।
हथगांव थाने में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह व एस एस आई गोविंद सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया।
खखरेरू व धाता थाने में थाना प्रभारियों ने ध्वजारोहण किया।
किशनपुर थाने में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने नियत समय पर ध्वजारोहण किया। ततपश्चात समस्त थाने के महिला व पुरुष पुलिस स्टॉफ कर्मियों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इसी क्रम मे सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह ने ध्वजारोहण किया।
ततपश्चात विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इसके पश्चात विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा विद्यालय परिसर में सामाजिक दूरी व कोविड नियमावली अनुपालन के साथ एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह ने अपने विचार ब्यक्त करते हुए देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के बलिदान को अविषमरणीय बताते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं को देश प्रेम एवं कर्तब्य परायणता का पाठ पढ़ाते हुए मन लगाकर पठन पाठन करने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात बारी बारी से सभी शिक्षकों ने अपने विचार ब्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह ने समस्त आगन्तुको विद्यालयी स्टाफ व छात्र छात्राओं समेत इलाकाई लोगों में स्वल्पाहार मिष्ठान का वितरण भी कराया।
इस अवसर पर एस डी एम प्रभाकर त्रिपाठी सीओ गया दत्त मिश्रा तसिलदार शशि भूषण मिश्रा, कोतवाली प्रभारी आनन्द प्रकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी नगर राजीव सिंह, चौकी प्रभारी महिचा शैतान सिंह, चौकी प्रभारी मंझिलगांव प्रवीण सिंह, एस एस आई (ट्रेनी) अखिलेश यादव, किशनपुर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह हथगाँव थाना प्रभारी अश्वनी सिंह एस एस आई गोविंद सिंह, राजेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, ऋषि रंजन मिश्रा समेत सभी थानों के महिला व पुरुष पुलिस स्टॉफ कर्मी व बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह, आचार्यगण महावीर सिंह, प्रह्लाद त्रिपाठी, शिव सागर सिंह समेत विद्यालयी शिक्षक शिक्षिकाएँ व छात्र छात्राएं एवं नगरीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।