खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 9चन्द्रशेखर आजाद नगर (मनकापुर) में नाली व इन्टर लाकिंग न होने के कारण रास्ते में कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा रहता है यह जल भराव रामधनी निर्मल के घर से हीरालाल निर्मल के घर तक है जिसमें आये दिन बूढ़े जवान बच्चे निकलते हैं और गिर कर चोटहिल हो जाते हैं तथा उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं इस जल भराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे मुहल्ले में हर समय टायफाइड मलेरिया उल्टी दस्त हैजा कालरा आदि बीमारियां होने का खतरा बना रहता है नगर वासियों ने बताया कई बार जिम्मेदार लोगों से इस विषय शिकायत की गयी है लेकिन आजतक इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी कुमार गौरव सिंह बात करने पर बताया कि कल मैं उसे देख करके एस्टीमेट बना करके तत्काल मरम्मत किया जाएगा