खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग में सफाई न करने के कारण भरा रहता है कीचड़ युक्त गंदा पानी प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 13 सरोजनी नगर में आदर्श वाल विद्यालय के पीछे मुख्य मार्ग में कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा रहता है जिससे नगर वासियों व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है नगर वासी गफ्फार,सत्तार, मुन्ना भाई,मो0जैद आदि लोगों ने बताया कि लगभग 20दिन से नाली की साफ सफाई न होने से नालियां चोक हो गयी है जिससे रास्ते में कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा रहता है सफाई कर्मी कभी कभार आता है तो सिर्फ झाडू लगाकर चला जाता है इसके सम्बन्ध में कई बार जिम्मेदार लोगों से कहा गया लेकिन अभी तक इस जल भराव की समस्या का निराकरण नहीं हुआ इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं थी मब मिली है मैं सफाई कर्मचारी को भेज कर सफाई करवाती हू