कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आज उदयन सभागार में कुल 242 माइक्रो आब्जर्वर को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार गोंड ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों/ दायित्वों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ट्रेनर राकेश कुमार सिंह एवं विकास पाण्डेय ने माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि माइक्रो आब्जर्वर वे पर्यवेक्षक होते हैं,जिन्हे मतदान के दिन मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया एवं मतदान दल के आचरण का अवलोकन करना होता है ताकि मतदान प्रक्रिया की स्वतन्त्रता एवं निष्पक्षता प्रभावित न हो।

ट्रेनर राकेश कुमार सिंह एवं विकास पाण्डेय द्वारा माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों/ दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी/ प्रशिक्षण देते हुए कहा कि माइक्रो आब्जर्वर सामान्य पर्यवेक्षक के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे तथा आवंटित मतदान केन्द्रों में संचालित समग्र निर्वाचन प्रकिया का अवलोकन करेंगे। मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण/अवलोकन करेंगे। मॉक पोल की प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। मतदान अभिकर्ताओं/ निर्वाचन अभिकर्ताओं या किसी राजनीतिक दल द्वारा की गयी शिकायतों को ट्रैक करेंगे तथा शिकायत की प्रकृति एवं गम्भीरता को भी समझेंगे। जब भी माइक्रो आब्जर्वर को लगे कि किसी कारण से निर्वाचन प्रक्रिया का पालन भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार नहीं हो रहा, हो तो सामान्य पर्यवेक्षक को तत्काल सूचित करेंगे। सामान्य आब्जर्वर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे। मॉक पोल के दौरान मतदान अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों की उपस्थिति पर नजर रखेंगे। यह देखेंगे कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान केन्द्र का दौरा/भ्रमण किया जा रहा है या नहीं। यह देखेंगे कि मतदान केन्द्र के भीतर कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश तो नहीं कर रहा आदि जानकारी/ प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार तथा तकनीकी सहायक प्रशिक्षण दिलीप कुमार वर्मा उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here