ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांम्बी
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर 6393815017
खबर एव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें रिपोर्ट
मुख्य अतीत कौशांम्बी सांसद विनोद सोनकर रहे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 291 जोड़ा विवाह का कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ
साथ ही सांसद विनोद सोनकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
जिन लोगों को आवास मिल चुकी है और जिन लोगों को आवास नहीं मिला है उनको 2024 में देने का काम किया जाएगा और सरकार हर घर जल की सारी व्यवस्था की गई है गांव-गांव पानी की टंकी बनाई जा रही है
शादी में आए 291 जोड़ा को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी और साथ ही उनको कुछ गृहस्थी का सामान भी वितरण किया गया