किसानों ने कहा कि भाजपा आई तो आवारा पशुओं से खेत की फसल का फिर होगा बड़ा नुकसान
कौशाम्बी। बीते 10 वर्षों से आवारा पशुओं पर रोक लगाने का बार-बार निर्देश भाजपा सरकार दे रही है लेकिन भाजपा की सरकार में ही उनके अधिकारी 10 वर्षों से आवारा पशुओं पर रोक नहीं लगा पाए हैं अधिकारियों के मनमानी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है और किसानों की खेत की फसल को आवारा पशु बर्बाद करते चले आ रहे हैं जिससे किसानों के सामने तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई है भाजपा की सरकार में बार-बार लगातार आवारा पशु पर रोक लगाए जाने के मांग किसानों द्वारा की जाती रही लेकिन अधिकारियों ने आवारा पशुओं पर रोक नहीं लगाई है किसानों ने आवारा पशुओं पर रोक लगाए जाने के लिए सांसद विधायक के दरबार पर भी फरियाद की लेकिन मामला शून्य रहा जिससे किसानों की फसल आवारा पशु बर्बाद करते रहे इस संबंध में जब सैकड़ो किसानों से बात की गयी तो उनका कहना है कि यदि आने वाले दिनों में फिर से भाजपा की सरकार बनी तो आवारा पशुओं से निजात मिलना मुश्किल हो जाएगा और आवारा पशु खेत की फसल बर्बाद करते रहेंगे इसलिए आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए भाजपा से दूरी बनानी होगी किसानों ने निर्णय किया है कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकना होगा जिससे आवारा पशुओं से निजात मिल सके और फसल की बर्बादी ना हो।