फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव के समीप दो बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के बरीपुर गांव निवासी नन्द किशोर का 50 वर्षीय पुत्र तीरथ राम व गांव निवासी 48 वर्षीय पृथिवी दोनों मेहनत मजदूरी करते है। आज दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने शहर आ रहे थे। जब वह राधानगर थानां क्षेत्र के बड़ानपुर गांव के समीप पहुंचे तभी सामने से आए दूसरी बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here