मसौली-बाराबंकी।
बीती रात्रि एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी। मौक़े पर पहुंची रेलवे एवं मसौली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की तमाम कोशिश करी लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है।
बुधवार की देर रात्रि करीब 11 बजे बिन्दौरा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज ने मसौली पुलिस को सूचना दी कि रफीनगर रेलवे स्टेशन के निकट कोटवा क्रासिंग के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी है। मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त की कोशिश करी लेक़िन शिनाख्त नही हो सकी। मृतक के पास से भी पहचान का कोई भी अभिलेख नही मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।