फतेहपुर सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने तहसील खागा में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्राप्त 142 प्रार्थना पत्रों में से 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने समाधान दिवस के दौरान आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित कार्यक्रमलोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण के निर्देश दिये।
स्वामित्व योजना के तहत तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील खागा अंतर्गत राजस्व ग्राम की घरौनी का वितरण किया। जिसमें-
बासदेवपुर,बबुल्लापुर,इरादतपुर केशो,परमानन्दपुर फाजिलपुर,जगन्नाथीपुर,मांझखोर,चक लाडी पुर,चक इजुरा बुजुर्ग,खरग सेनपुर, बुधेड़ा ,चाँद पुर औरेढा, गढ़वा, अलदादपुर,चकभुनगा पुर,चक मुइनुद्दीनपुर,यदुनन्दन पुर,चकमुबारक पुर गौती,चक इस्माइलपुर
उक्त ग्रामो की कुल 1278 भूखंडों की घरौनी का वितरण आज करवाया गया, जिसमें 1 लगायत 4 ग्रामों के 20 भूस्वामियों को जिलाधिकारी द्वारा घरौनी का वितरण किया गया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी पुलिस खागा, डी0सी0 मनरेगा, तहसीलदार खागा, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एक्स0ई0एन0पीडब्लूडी, एक्स0ई0एन विद्युत/नलकूप/सिंचाई/जल निगम आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here