निंदूरा-बाराबंकी।
मजदूरी करने लखनऊ जा रहे बाइक सवार युवकों की बाइक में तेज़ रफ़्तार रोड़वेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और दोनों मृतकों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरभारी निवासी विकास उर्फ गुड्डू (25) पुत्र रामप्रकाश जनपद सीतापुर के रामपुर कला निवासी सरवन कुमार (25) व तुलसी कुमार (24) पुत्रगण शिवकुमार लखनऊ में मजदूरी का काम करते हैं। सोमवार को रोजाना की तरह तीनो बाइक से मजदूरी करने लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत निंदूरा के पास तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तुसली पुत्र शिवकुमार और विकास पुत्र रामप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सरवन पुत्र शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया
हादसे की सूचना पर पहुंची कुर्सी थाने की पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल सरवन को इलाज के लिए सीएचसी घुंघटेर भेजा तथा तुलसी और विकास के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा गया। थानाध्यक्ष कुर्सी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया तीनो युवक मजदूरी करने लखनऊ जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बस चालक बस को छोड़ फरार हो गया जिसे कब्जे में लेकर फरार बस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।