सिरौलीगौसपुर,बाराबंकी
ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के कस्बा किंतूर में ईद मिलन समाहरोह में शामिल हुए पूर्व सांसद पी एल पुनिया व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह,गोप दोनों नेताओं का सपाइयों ने किया जोरदार स्वागत।
समाहरोह के बाद गोप ने लोगों से वोट की भी अपील करते हुए बीजेपी पर निसाना साधा और बोले ये सरकार झूठ बोलने का काम करती है तो इस बार साइकिल नहीं है तो क्या हाथ का पंजा है।राष्ट्रीय महासचिव अरविंद सिंह गोप ने कहा कि साइकिल पर बैठकर पंजे को आगे बढ़ना है।तनुज पुनिया को इस बार सांसद बनाना है,गठबंधन की सरकार लाना है।मौके पर मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इंतिखाब नोमानी,विनोद,आदिल काजमी,राकेश सिंह,पूर्व डीडीसी मुस्ताक हाजी,बी के सिंह,जुल्फी,आकाश सिंह,अजय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।