फतेहपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आपको बताते चले कि भाजयुमो द्वारा विगत 12 सितंबर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जोकि 2 अक्टूबर लगातार चलेगा। इसी क्रम में आज सदर अस्पताल में भी रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, संयोजक प्रसून तिवारी ने किया। वही सहयोगी संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी सहयोगी संस्थान के रूप के सहयोग रहा। शिविर में 35 लोगो ने रक्तदान किया। मधुराज विश्वकर्मा ने बताया की शिविर लगातार 2 अक्टूबर तक चलता रहेगा। जिसमे जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में लगे रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा व महामंत्री प्रसुन तिवारी सहित 15 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। वहीं सहयोगी संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा मानस रक्तकेन्द्र व श्याम रक्तकेन्द्र में लगाये गए रक्तदान शिविर में संस्था के सचिव रितेश दीक्षित सहित 16 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में रक्तदान करने वालो में विनोद कश्यप, योगेंद्र कुमार अवस्थी, योगंशु श्रीवास्तव, सत्यम अग्रवाल, आशीष तिवारी, संदीप सिंह , गौरव, ऋषिराज सिंह, कोमल, सत्यम बाजपेई, संचय, सुयश, शिवराम, अनिल कश्यप, सुधांशु व मानस रक्तकेन्द्र में रक्तदान करने वालो में देवेश बाजपेई, नृपेंद्र सिंह, निशांत, राहुल कुमार, अभिनव, राशिद, डॉक्टर अमर नाथ कश्यप, अरुण कुमार, अभिषेक सिंह, रितेश दीक्षित, पुलकित साहू, सुमित, तुषार, रजत शिवहरे व श्याम रक्तकेन्द्र में कृष्ण कुमार, सुमित, आलोक ने किया रक्तदान। इस अवसर में भाजयुमो से जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, शिवम ओमर, अंकित जयसवाल, तनमय, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, अजय साहू, अनिल, परीक्षित यादव, गौरव पाल व जिला अस्पताल स्टाफ से विभागध्यक्षय डॉ वरद वर्धन विसेन, डॉक्टर अनिरुद्ध, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्श दाता दीपाली वर्मा, लेब टेक्नीशियन बृज किशोर, लैब टेक्नीशियन स्वाति भदौरिया, राजू , सुभाष, अजय, सुलभ व शुभम वर्मा, मानस रक्तकेन्द्र से डॉ कैलाश, अनामिका, अमन यादव व श्याम रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून उपस्थित रहे।