रिश्तेदार बनकर पहुंचा था आशिक, उसी के साथ भागी

प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर से बरात आई और दुल्हन विदा होकर ससुराल गई तो वहीं से जेवरात समेट कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। सूचना पर मायके में कोहराम मच गया। उसका प्रेमी रिश्तेदार बनकर गया और गुप चुप ढंग से दुल्हन को लेकर फरार हो गया। दुल्हन के रहस्य ढंग से गायब हो जाने पर ससुरालियों के चेहरे की रंगत बदल गई।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर क्षेत्र से मऊआइमा के एक गांव में दो दिसंबर को बरात आयी थी। तीन दिसंबर को दुल्हन विदा होकर ससुराल गई। इसके बाद पांच दिसंबर को उसका प्रेमी रिश्तेदार बनकर उसकी ससुराल पहुंच गया और वापस भी लौट गया। बताया गया कि युवती पांच दिसंबर को रात में सारा जेवर समेट कर मऊआइमा के प्रेमी के साथ गायब हो गई। इसकी सूचना जब मायके वालों को दी गई तो वह आवाक रह गए।
परिजन बेटी की तलाश में जुट गए हैं। युवती के बगल के गांव के एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि वह युवक ही सुल्तानपुर जा कर युवती को लेकर फरार हो गया। युवक जब सुल्तानपुर युवती के ससुराल पहुंचा तो अपने को वह युवती का रिश्तेदार बताया जहां उसका आवभगत हुआ। अचानक दोनों कैसे गायब हो गए। कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। बताया गया है कि युवती के ससुरालियों ने इसकी सूचना सुल्तानपुर पुलिस को दी है। खुद तलाश में जुटे हुए हैं। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here