राजेश सिंह चौहान के सुपौत्र के जन्मदिवस की सिठौरा गांव में मची धूम

हथगांव 29 मार्च फतेहपुर

संविधान रक्षक समाचार सेवा

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के सुपौत्र कुंवर अभ्योदय प्रताप सिंह आज दो माह के हो गये यह खबर जैसे ही राजेश सिंह चौहान के शुभ चिंतक व ग्रामीणो को पता चली उनके आवास पर बधाई देने वालों का ताता लग गया कुंवर अभ्योदय प्रताप सिंह का बरहो कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वहीं पिता आशुतोष प्रताप सिंह व माता अंकिता सिंह चौहान ने भव्य तरीके से पूजा अर्चना करते हुए पुत्र के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की वही बाबा बृजेश कुमार चौहान, भूपेंद्र सिंह चौहान दादा अंकित सिंह चौहान व सभी शुभ चिंतकों ने कुंवर अभ्योदय प्रताप सिंह को आशीर्वाद दिया वहीं आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया प्रयागराज से चलकर आई अन्नूराज जागरण पार्टी के कलाकार सौरव शर्मा,पूजा छावडा,सीमा शर्मा, विनोद चन्द्रा आदि के द्वारा प्रस्तुत मनमोहक भजन व कीर्तनो से आये हुए ग्रामीण भक्ति भाव होकर रात भर झुमते रहे श्री सिंह परिवार में बरसों कार्यक्रम से क्षेत्र में ग्रामीणों में खासा उत्साह का माहौल देखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here