दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। आबकारी आयुक्त उ0प्र0 के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान आबकारी विभाग की टीम के साथ थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम पूरे बाजरा मे दविस देकर ग्रामीणों को कच्ची शराब का सेवन न करने यदि कोई व्यक्ति शराब बना रहा हो तो सूचित करने को जागरूक किया।
शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम पूरे बाजरा मे दविस देकर ग्रामीणों को कच्ची शराब से होने वाले नुकसान तथा अधिक तीब्रता होने पर जान जा सकती है यदि कोई आसपास शराब बनाये या बाहर भेजे तो हमें सूचित करें। तत्पश्चात सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के गाजीपुर सैदपुर क्रासिंग पर शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया।