खखरेरू फतेहपुर विकासखंड धाता के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा कोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोट, कंपोजिट विद्यालय कोट प्राथमिक विद्यालय कोट .2 के बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अवसर पर अतुल कुमार उपजिलाधिकारी खागा व संजय कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी धाता ने बच्चो के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गांव में भ्रमण कर सबसे पहले वोट दो, सारे काम छोड़ दो पहले करो मतदान, फिर करो जलपान जैसे नारों के साथ लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया बच्चों को शिक्षकों के साथ शपथ दिलाई छात्रों का आवाहन किया कि सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें तथा 20 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में वृद्धजनों एवम् दिव्यांगजनो को मतदान स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करें इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यजीत सिंह प्रधानाध्यापक जाकिर अली सहायक अध्यापक रूपेंद्र मोहन सहायक अध्यापक अंकित निगम महफूज अली राजेन्द्र प्रसाद सुनील कुमार रहिला खातून और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।