फतेहपुर ..जिले में नेशनल इंग्लिश हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम अहमद गंज निकट कालिका मंदिर फतेहपुर के छात्र छात्राओं ने स्कूल परिसर से स्वतंत्रता सप्ताह जागरूकता रैली निकाली गई! और जागरूकता रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने लोगों से कहा कि अमृत महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं , आओ मिलकर अपने अपने घरों में तिरंगा फहराए और आजादी के इस महापर्व को भव्य बनाएं
साथ ही छात्र-छात्राओं में भारत माता की जय , वंदे मातरम ,अमर शहीद आदि उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे
जागरूकता रैली कालिका रोड होते हुए लक्ष्मी टॉकीज के पास पहुंचे वहां से बाकरगंज चौराहा पहुंची फिर यहां से चौगलिया होते हुए चौक चौराहा से आर्य समाज और फिर दर्जनों सिंह की मूर्ति के पास ज्वाला गंज चौराहा होते हुए लक्ष्मी टॉकीज के पास पहुंची और पुनः कालिकन रोड होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची
जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने शहरवासियों को जागरूक किया कि अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाएं
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, समाजसेवी हरिशंकर और विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं अभिभावक भी मौजूद थे!
इसी तरह हसवा कस्बे के एम नेशनल कन्वेंट स्कूल के छोटे बड़े बच्चों ने प्रबंधक मोहम्मद अमीन की अगुवाई में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया तथा ग्रामीणों से कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव महापर्व को पूरी तरह से सफल बनाना है तथा हर घर एक तिरंगा जरूर लगाना है तथा ग्रामीणों से शहीदों के बलिदान को भी बताया तथा अमर शहीद भारत माता की जय का उद्घोष भी लगातार करते रहे! जागरूकता रैली पूरे कस्बे में भ्रमण करने के बाद विद्यालय पहुंची! इस दौरान विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य शिक्षक कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में नन्हे-मुन्ने और कुछ अभिभावक भी मौजूद थे