कौशाम्बी घटनाक्रम के मुताबिक कानपुर से मिर्जापुर जा रही रोडवेज बस कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव के पेट्रोल पंप के पास रात्रि 9.30 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई हादसे में बस में सवार दर्जन भर सवारियां लहूलुहान हो गयी बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई आसपास के ग्रामीणों ने जब बस में चीख पुकार की आवाज सुनी तो घटनास्थल पर पहुंचे बस के शीशे से तोड़कर घायलों को बाहर निकाला मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कोखराज थानेदार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है हादसे में एक सवारी की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं बताया जाता है कि बस चालक का पैर टूट गया है बस की अन्य सवारियों को अन्य वाहनों में बैठाकर पुलिस ने उनके गंतव्य के लिए रवाना किया है बताया जाता है कि गनपा गांव में तैनात लेखपाल अचल सिंह कुशवाहा भी इसी बस में सवार होकर प्रयागराज आ रहे थे हादसे में उनको भी गंभीर चोटें आई हैं।