-डायट प्राचार्य को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए शिक्षक एवं प्रधान
हथगाम/फतेहपुर 21 दिसंबर नगर के एक गेस्ट हाउस सिठौरा रोड में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान,स्थानीय प्राधिकारी निकाय सदस्यों और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।इस मौके पर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को प्रधानों वाला प्रधानाध्यापकों के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय में लागू करने के टिप्स बताते हुए जागरूक किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख हमें मनभावन शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य नजरुद्दीन अंसारी, बी डी ओ एसएन सिंह भी मौजूद रहे।।
नगर के एक गेस्ट हाउस में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के संयोजन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पति मनभावन शास्त्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रधानों और शिक्षकों को शिक्षा में गुणवत्ता और कीर्तिमान स्थापित करने के टिप्स बताते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालयों की तुलना में प्राइमरी स्कूलों का कम्युनेशन अच्छा है।उन्होंने कहा कि शिक्षकों से प्रधानों को विश्वास में लेकर कार्य करना चाहिए,तभी विद्यालय का उत्थान संभव है।उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता तभी लाई जा सकती है जब सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करेंगे।पहले की अपेक्षा प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति अच्छी हो रही है और शिक्षा में सुधार भी हो रहा है।विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य/लंबी एक बार खूब शिक्षा निदेशक नजरुउद्दीन अंसारी ने कहा कि समाज की खुशहाली के लिए सभी को साक्षर और शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।बिना शिक्षा के हम समाज को आगे नहीं ले जा सकते।उन्होंने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा निरक्षर मुल्क भारत ही है तू चिंता एवं चिंतन का विषय है।
देश में सभी को साक्षर बनाने का प्रयास नई दिशा’ नई शिक्षा नीति के द्वारा की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रधान ग्राम पंचायत का प्रथम नागरिक होते हैं और प्रधानों से वांछित सहयोग मिलता है और मिलता रहेगा।प्रधानों को भी छात्रों को स्कूल में लाने की ओर उन्मुख होना चाहिए। प्रधानों के सहयोग से ऑपरेशन कायाकल्प विद्यालयों का हो रहा।शिक्षण सबसे बड़ी सेवा है।उन्होंने एक शेर के माध्यम से शिक्षकों को बहुत कुछ बताने का प्रयास किया -किसी पत्थर को सलूट ऐसे तराशा जाए।बच्चों को संवारना राष्ट्र को संवारना है।उनकी मोटिवेशनल स्पीच बेहद असर दायक रही।
खंड विकास अधिकारी एस एन सिंह ने संगोष्ठी में कहा कि हर विद्यालयों से होनहार बच्चे निकलते हैं। ग्रामीण बच्चे प्राइमरी से ही पढ़कर निकलते हैं।टीचर विद्यालय में घर जैसा माहौल बच्चों को दें।कायाकल्प में प्रधान और प्रधान अध्यापक का योगदान बताया।उन्होंने निपुण भारत मिशन,निपुण दीक्षा वीडियो,कक्षा शिक्षण और पुस्तकालय आदि के विषय में एस आर जी जयचंद्र पांडेय ने कहा कायाकल्प में प्रधान का पूर्ण सहयोग होता है।ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र का राजा होता है और राजा ईश्वर का अंश होता है।उन्होंने कहा कि बच्चों की निरंतर प्रगति हो तभी सक्रियता शिक्षकों की उजागर होती है।शिक्षक हतोत्साहित न हों,वीर पुरुष न्याय से विचलित नहीं होते ।उन्होंने निपुण भारत के संदर्भ में शिक्षकों से लक्ष्य की प्राप्ति का आवाहन किया।
डायट संदर्भ दाता प्रवक्ता अमृत कुमार यादव ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के टिप्स बताए और कहा कि शिक्षक अपने हिस्से का निर्वहन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि नामांकन की चुनौती पूर्ण कर ली गई है,अभी ठहराव अपेक्षित नहीं है।प्रधान संघ के अध्यक्ष बलराम पालने कहा कि समय के पूर्व प्रधानों द्वारा कायाकल्प के सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे और प्रधानों और शिक्षकों के मतभेद समाप्त किए जाएंगे।प्रधान संघ के संरक्षक सुरेंद्र कुमार मौर्य ने कहा बच्चा स्कूल से प्रत्येक दिन नई चीज सीखकर घर आए और व्यवहार में परिवर्तन समझ में आए जिसकी गांव में छाप पड़े। विद्यालय को शिखर पर पहुंचाने वाले प्रधान रामू सिंह यादव ने ग्राम पंचायत नवाबगंज के विद्यालय में विकास के कार्य कराए गए कार्यों की जानकारी दी। अतिथि के रूप में एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा भी उपस्थित रहे।सभी अतिथियों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माल्यार्पण,बैज एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने आभार व्य व्यक्त किया।संगोष्ठी का सफल संचालन शिक्षक से शिवशरण बंधु ने किया।इस अवसर पर प्रधानों में सत्येंद्र सिंह यादव,लाखन सिंह,मान सिंह यादव,रामू बाजपेई,राजेश सिंह, हरिओम सिंह,गुरु प्रसाद निषाद,मेराज सिद्दीकी,अतुल सिंह,नीरज साहू, मुर्ताब खान,अब्दुल कलीम,अब्दुल रब,शैलेंद्र सिंह,जितेंद्र राजपूत मोहम्मद हसन,कोमल सेमरहा,हरिश्चंद्र लोधी आदि शामिल रहे।एआरपी विनोद मिश्र,शिव प्रकाश द्विवेदी,सत्येंद्र सिंह, अमित द्विवेदी,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी,राजीव सिंह,बृजेश द्विवेदी,अमित शुक्ला, सौरभ अवस्थी,मृदुल,उमेश कुमार राजीव उमराव,प्रत्यूष मिश्र आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here