इन्सानों के वफादारों को बेवफा बना रहा मांस एवं खून युक्त कचरा
फतेहपुर 1 मार्च
संविधान रक्षक समाचार सेवा
मुँह लगे मानव खून से छोटे बच्चों के अलावा अब बड़ों पर भी झपट्टा मारने लगे हैं कुत्ते
शहर के कुत्तों को नर्सिंग होम आदमखोर बना रहे हैं। सुनकर कुछ अटपटा सा लग रहा होगा। लेकिन घटना सामने होगी तो शायद कुछ भी अटपटा नहीं लगेगा। क्योंकि नर्सिंग होमों से जो मानव मांस व खून युक्त कचरा निकलता है, उसे खाने वाले कुत्ते आदमखोर हो रहे हैं। यह आदमखोर कुत्ते बच्चों के अलावा अब बड़ों पर भी झपट्टा मारने लगे हैं। शहरवासियों के बीच ऐसी कई घटनाओं की चर्चा है।
शहर के सन्तोष कुमार, हैदर अली, सीमा, परवीन, सुधीर, इरफान, तुफैल अहमद, रईस, मालती देवी, रज़मी अली, परेश, तनवीर, जुबैर, शब्बीर व सर्वेश कुमार आदि का कहना रहा कि इन दिनों इन्सानों का वफादार जानवर कुत्ता भी बेवफा होता जा रहा है। इसका कारण यह है कि मांस व खून उसके मुंह लग रहा है। गर्भपात करने वाले नर्सिंग होम, कचरे में मांस के टुकड़े व खून डाल देते हैं। उस कचरे को वह बाहर फेंक देते हैं। भूखे कुत्ते यह कचरा खाते हैं और फिर भूख लगने पर छोटे बच्चों पर झपट पड़ते हैं।
बताया कि कुछ दिन पहले आबूनगर पुलिस चैकी के निकट दो तीन कुत्तों का झुण्ड एक बालक पर झपट पड़ा था। जिससे वह लड़खड़ाकर गिर गया। यह तो कहिये कि पास में कुछ लोग रहे, जिन्होंने कुत्तों को भगाकर बालक को बचा लिया। जबकि बालक काफी भयभीत हो गया था। इसी तरह की एक घटना नई बस्ती की है। यहां के बाशिन्दों के अनुसार दो कुत्तों ने एक बच्चे को दौड़ा लिया। कुछ लोगों ने बच्चे को कुत्तों से बचाया। जबकि यहीं पर एक बकरी के बच्चे को कुत्तों ने लहूलुहान कर दिया।
बताया कि आबूनगर वीआईपी रोड में भी कुत्तों के एक झुण्ड को देखा गया है जो बच्चों के अलावा बड़ों पर भी झपट पड़ता है। कई लोग लहूलुहान होते-होते बचे हैं। मोहल्ला मसवानी में भी कुत्तों से लोग काफी भयभीत रहते हैं। बताते हैं कि कुत्ते भूखे रहते हैं, जिससे अब इन्सानों पर झपट पड़ते हैं। क्योंकि इन कुत्तों के मुंह इन्सानी मांस व खून लग चुका है। यह मानव मांस व खून कुत्तों को नर्सिंग होमों से निकलने वाले कचरे से मिल जाता है। जो कुत्तों को आदमखोर बना रहा है। लोगों की मांग है कि किसी बड़ी घटना के घटित होने से पहले सम्बन्धित विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सक्रियता दिखाये और कोई ठोंस कदम उठाये। ताकि इन्सानों का वफादार जानवर वफादार बना रहे।