फतेहपुर – अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने यादव महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष केतकी यादव के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की चौधरी राजेश यादव ने बताया कि आज केतकी यादव के निवास हदगाव पहुंचकर उनसे मुलाकात की हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष पद पर अभिषेक सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष पद पर पप्पू यादव को मनोनीत किया गया। चौधरी ने कहा हर विधानसभा में जाकर रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी।इस मौके पर चौधरी यादव ने बताया कि केतकी जी से पदों के विषय में कम से कम 2 घंटे की मीटिंग की गई हर विधानसभा जाकर सभी रिक्त पदों की पूर्ति करेंगे जल्द ही सभी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। चौधरी राजेश यादव क्षेत्र के सम्मानित लोकप्रिय नेता रहे माननीय पुरंदर बाबू से भी मुलाकात की। इस मौके पर चौधरी राजेश यादव,केतकी यादव, सत्येंद्र सिंह यादव, पप्पू सिंह यादव नरसिंह यादव ,जय सिंह,पुरंदर बाबू, राजेश यादव, शुभम यादव ,धीर सिंह यादव जिला मीडिया प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here