दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के प्रमुख देवी मन्दिरों अमरादेवी स्थित धमसिन देवी मन्दिर, बदोसराय स्थित मातन मन्दिर, अमरा कटेहरा स्थित कटेहरा भवानी मन्दिर बसन्ता फूफू मन्दिर कोटवाधाम आदि पर नवरात्र ब्रत रखे नर नारी बच्चों ने विधि विधान के साथ हवन पूंजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।बुधवार को अमरा कटेहरा स्थित कटेहरा भवानी मन्दिर बसन्ता फूफू मन्दिर कोटवाधाम, मातन मन्दिर बदोसरांय, तथा अमरादेवी स्थित धमसिन देवी मन्दिर पर ब्रतधारी नर नारी बच्चों ने विधि विधान के साथ हवन पूंजन कर विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। उपर्युक्त मन्दिरों पर लगे मेलों में भीड भाड के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव, एस एस आई लालता प्रसाद, उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव, उपनिरीक्षक राय आदि दरोगा पुलिस कर्मियों के साथ मेलार्थियों के सुरक्षार्थ डयूटी पर तैनात रहे। पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक थानाध्यक्ष बदोसराय भी राउन्ड कर मेलो में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।