आज दिनांक 15अप्रैल 2024 ग्राम सेमौरी मे बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी 133वी जयन्ती बडे धूमधाम से मनाने का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमे सबसे पहले तथागत गौतम बुद्ध जी एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रतिमाओ पर अतिथियो द्वारा पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए केक काटकर मनाया गया।
वक्ता साथियों में प्रधान प्रतिनिधि बुदवन श्री रामप्रकाश नेता जी ने समाज के लोगों को एक होने की हिदायत दी और कहा की हम सभी की भलाई एक होकर रहने में है।
जिसमे नरेश चंद्र नागर जी,रामप्रकाश नेता जी प्रधान बुदवन,हरिश्चन्द्र पासी पूर्व प्रधान हसनपुर कसार,सुनील गौतम जी,अरूण केशकर जी, विनोद गौतम जी,सुशील गौतम जी,गयाप्रसाद गौतम,रामलाल पप्पू गौतम अरविंद जाटव, सुजीत जाटव, जयचन्द्र गौतम सत्यप्रकाश उर्फ गुड्डू गौतम एवं दूर दराज से अतिथि व गाव की हजारों की संख्या में माताए बहने मौजूद रही।
जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बहुजन गायिका सानिया जी फतेहपुर,अभिषेक इण्डियन जी कौशांबी,ज्ञानेंद्र गौतम जी,मनोज जी अपने गीतो के माध्यम से बाबासाहेब डाक्टर भीम राव जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे उनके जीवन संघर्षों का काव्य के माध्यम से प्रकाश डाला,सोहर गीत,मिशनरी गजल,कव्वाली के माध्यम से सम्पूर्ण बहुजन समाज की माताए बहनो और सभी नौजवानो बुजुर्गो को जागरूक किया।
संवाददाता सुशील कुमार