दिनाकं 14/4/2024 को खागा नगर पंचायत के अम्बेडर पार्क मे सबसे पहले पूज्य भत्ते जी द्वारा बुद्ध वंदना पंचशील त्रिशरण का पाठ पढाते हुए तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक धम्म बन्धुओ को बैच लगाकर पंचशील की पट्टी धारण करवाते हुए स्वागत करते हुए सम्मानित किया जिसमे आयोजक रामबचन बाबू जी शत्रोहन पूर्व प्रधानाचार्य शुकदेव इन्टर कालेज सिपाही लाल यादव बंशीलाल पूर्व कानून गो आर एन मौर्य अखिलेश मौर्य शोभायात्रा का संचालन कर रहे अरूण केशकर मन्शाद अहमद हेमेन्द्र वर्मा राजेश चौधरी सभासद शैलेन्द्र चन्दन मौर्य विनोद गौतम सुशील गौतम शनि मौर्य कौशल प्रताप मौर्य प्रकाश गौतम आशीष गौतम भारत रत्न डॉ आंबेडकर विकास समिति, एवम यूथ बौद्धिस्ट सोसायटी फतेहपुर यूनिट द्वारा निकाली गई, यात्रा में भारत रत्न डॉ आंबेडकर के विचारो और उनके संविधान से संबंधित संदेश नगर में दिया गया, भारत वासियों के लिए ये गौरव की बात है कि हमारा गणतंत्र, भारतीय संविधान के बदौलत चल रहा है, सभी धर्मो और जातियों की महिलाओं के आरक्षण की व्यवस्था, शोषित समाज के कल्याण हेतु जीवन पर्यन्त लगा दिए, यात्रा का उद्देश्य मानव, जीव कल्याण के साथ मानवीय मूल्यों और राष्ट्र के प्रति अपने अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने हेतु जागरूक करना था।
जिसमे खागा अम्बेडकर पार्क से कैनाल रोड नया बस स्टाप कोतवाली के सामने जलपान की ब्यवस्था देशराज केशकर जी नेत्रतत्वा मे कराया गया किशनपुर रोड जे के कम्पूटर के सामने भण्डारे का आयोजन किया गया जिसके आयोजक जय चन्द्र गौतम गुड्डू गौतम डाक्टर सुशील गौतम रवि सरस जी द्वारा किया पुराना बस स्टाप स्वा0 केदारनाथ जी के प्रतिष्ठान लकड़ी टाल जिनके पंकज गौतम नरेश गौतम दिलीप गौतम निगदेव राव अमीन साहेब जी के टीम द्वारा नूरी मस्जिद के सामने मो शान आदि एवं टीम के साथ जलपान की ब्यवस्था रही किशनपुर चौराहा तहसील बस स्टाप शुकदेव कालेज बाई पास चौराहा मे शोभायात्रा का समापन की घोषणा शुकदेव इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य सिपाही लाल जी शोभा यात्रा मे खागा पुलिस प्रशासन खागा क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन रॉय खागा कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिहं एवं समस्त पुलिस स्टाप एवं आए लगभग दो हजार लोग मताओ बहनो को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
संवाददाता सुशील कुमार