जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज” जोधपुर ,द्वारा राजकीय विद्यालय में राजकीय विद्यालय में पंखे भेट किये
अद्यक्ष निरूपा पटवा ने नवरात्रि के त्योहार के उपलक्ष में सर्किट हाउस स्थित राजकीय उच्च बालिका विद्यालय में , भयंकर गर्मी से बचाव के लिय , 5 पंखे भेट किये और बच्चों ख़ुशिया बाटी ।
इस गतिविधि में ग्रुप की सदस्य सचिव ममता चोर्डिया का सहयोग रहा ।
अब तक के कार्यकाल में यह ग्रुप नवरात्र होली दिवाली आदि त्योहार ऐसे ही बच्चों के साथ मनाता आया है
इस प्रकार के कार्य से यह ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश देता आया है
असहाय, ग़रीब, निर्बल, गरीब, बच्चों को भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री के साथ साथ जीव दया और पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण , नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवम सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर के समय समय पर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है।
स्कूल में साफ़ सफ़ाई के लिय भी जागरूकता की मुहिम चलाई गई
आने वाली सभी सदस्यों का भी मुँह मीठा करवाया गया और उनको भी नव वर्ष की बधाइयाँ दी गई ।
इस अवसर ग्रुप की सदस्य चंद्रकला संचेतीं ममता चोर्डिया रक्षिता बाफ़ना संगीता संचेती सविता जैन , कविता सोनी आदि की गरिमायुक्त उपस्थित थी
बच्चों से मिलकर उनके बारे में जानने की पूर्ण रूप से प्रयास किया साथ कि उनकी समस्याओं का समाधान किस तरह हो सके इसके लिए निकट भविष्य में योजना बनाकर ऐसे लोगों को संबल प्रदान करवा सके इस बारे में अपने विचार साझा किये।
साथ ही बताया की इस तरह के आयोजन से महिलाओं में सेवा , दान करने के लिय भी प्रोत्साहित होती है ।
यह ग्रुप अवेयरनेस कैम्प, महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा को बढ़ावा देने व महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिय कार्य करती है
विद्यालय की प्रधानाध्यापक , डीए संगीता अरोड़ा ने आने वाली सभी महिलाओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। मनीष मेहता की रिपोर्ट जोधपुर राजस्थान से
नव रात्रा , अस्षट्मी मनाई शुभ कार्य के साथ
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज” जोधपुर ,द्वारा राजकीय विद्यालय में राजकीय विद्यालय में पंखे भेट किये
अद्यक्ष निरूपा पटवा ने नवरात्रि के त्योहार के उपलक्ष में सर्किट हाउस स्थित राजकीय उच्च बालिका विद्यालय में , भयंकर गर्मी से बचाव के लिय , 5 पंखे भेट किये और बच्चों ख़ुशिया बाटी ।
इस गतिविधि में ग्रुप की सदस्य सचिव ममता चोर्डिया का सहयोग रहा ।
अब तक के कार्यकाल में यह ग्रुप नवरात्र होली दिवाली आदि त्योहार ऐसे ही बच्चों के साथ मनाता आया है
इस प्रकार के कार्य से यह ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश देता आया है
असहाय, ग़रीब, निर्बल, गरीब, बच्चों को भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री के साथ साथ जीव दया और पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण , नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवम सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर के समय समय पर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है।
स्कूल में साफ़ सफ़ाई के लिय भी जागरूकता की मुहिम चलाई गई
आने वाली सभी सदस्यों का भी मुँह मीठा करवाया गया और उनको भी नव वर्ष की बधाइयाँ दी गई ।
इस अवसर ग्रुप की सदस्य चंद्रकला संचेतीं ममता चोर्डिया रक्षिता बाफ़ना संगीता संचेती सविता जैन , कविता सोनी आदि की गरिमायुक्त उपस्थित थी
बच्चों से मिलकर उनके बारे में जानने की पूर्ण रूप से प्रयास किया साथ कि उनकी समस्याओं का समाधान किस तरह हो सके इसके लिए निकट भविष्य में योजना बनाकर ऐसे लोगों को संबल प्रदान करवा सके इस बारे में अपने विचार साझा किये।
साथ ही बताया की इस तरह के आयोजन से महिलाओं में सेवा , दान करने के लिय भी प्रोत्साहित होती है ।
यह ग्रुप अवेयरनेस कैम्प, महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा को बढ़ावा देने व महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिय कार्य करती है
विद्यालय की प्रधानाध्यापक , डीए संगीता अरोड़ा ने आने वाली सभी महिलाओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। मनीष मेहता की रिपोर्ट जोधपुर राजस्थान से