समाजसेवी भाजपा नेता अजीत कुमार सैनी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत करके टूटी पुलिया को बनवाने की मांग किया है

फतेहपुर मलवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहंगी को जाने वाला मुख्य मार्ग जो समसाही गांव से भगनाखेड़ा होते हुए लहंगी गांव के लिए जाता है उस मार्ग पर लहंगी गांव के किनारे लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी की एक पुलिया बनी हुई थी जो लगभग 4 सालों से टूटी पड़ी हुई है पुलिया टूटी होने के कारण उस रास्ते से आवागमन चार सालों से बंद पड़ा है
टूटी पड़ी पुलिया को देखते समाजसेवी भाजपा नेता अजीत कुमार सैनी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत करके टूटी पुलिया को बनवाने के लिए पत्र भेजकर मांग किया है साथ ही उस पत्र के माध्यम से लोक निमार्ण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, एंव प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी को भी इस समस्या से अवगत कराया

लहँगी ग्राम के प्रधान सुरेश निषाद सहित आदि लोगों ने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार किया गया है लेकिन विभाग के कानों में यह बात नहीं गूंजी और पुलिया ज्यों का त्यों टूटी पड़ी हुई है जबकि कई बार हादसे भी हो चुके है दो वर्ष पूर्व रात में करीब रात को 8 बजे एक बारात लहंगी गांव आ रही थीं बारात की दूल्हा गाड़ी इसी टूटी पुलिया में गिर जाने से कई लोग चोटिल भी हुए थे जिसके बाद जिला प्रशासन सहित सभी अधिकारीयों ने मौके का निरीक्षण करके ग्राम वासियो को टूटी पुलिया से निजात दिलाने की बात भी कही थी लेकीन अभी तक कुछ नही हुआ।
वही शिकायतकर्ता समाजसेवी भाजपा नेता अजीत कुमार सैनी ने बताया कि इस रोड से समसाही, भगनाखेड़, लहंगी, गुनीर सहित दर्जनों गांवों के लोगो का आवागमन रहता था लेकीन पुलिया टूटी होने के कारण अब वह लोग इस रोड से न जाकर गांव के अंदर से ही निकल रहे हैं इतना ही नहीं इस रोड से जाने वाले लोग लहंगी से गुनीर होते हुए बक्सर घाट उन्नाव जनपद भी जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here