फतेहपुर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारीगण प्रतिदिन अपना पोर्टल खोले और डिफाल्टर के पूर्व शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करें और सुनिश्चित करे कि 31 जनवरी 2023 तक डिफाल्टर होने वाले शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाय। आपके पोर्टल पर शिकायती पत्र प्राप्त होते है और आपसे संबंधित नही है तो तत्काल पोर्टल पर बने क्रॉस को क्लिक कर वापस कर दे। प्रार्थना पत्र के निस्तारण के समय फोटोग्राफी कराकर शिकायत के निस्तारण पर अंकित किया जाय। शिकायत पत्रों को गंभीरता व पारदर्शिता, गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना अपेक्षित है जिससे कि जिले की रैंकिंग ठीक रहे। सी श्रेणी, टैगिंग के संबंध में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक, अपर उप जिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर, खागा, बिन्दकी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here